Hardoiउत्तरप्रदेश

यूपी : यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर भारत के इस लाल ने फहराया 77 फीट का तिरंगा

यूपी के हरदोई जिले के एक छोटे से गांव के निवासी अभिनीत मौर्य ने इतिहास रच दिया है। ‘माउंट एल्ब्रुस’ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराकर पर्वतारोही अभिनीत ने इतिहास रचा।

22 अगस्त को अभिनीत मौर्य ने ‘माउंट एल्ब्रुस’ पर तिरंगा फहराया। अभिनीत ने देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके अवसर पर 77 फीट का तिरंगा भी फहराया। अभिनीत की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता ही नहीं पूरे इलाके और देश को गर्व है। अभिनीत को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। ‘माउंट एल्ब्रुस’ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी है और रूस में स्थिति है। इसकी ऊंचाई 18 हजार 510 फीट है। अभिनीत के लिए ये सफर आसान नहीं था। कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अभिनीत 10 दिन में 18510 फीट की दुर्गम दूरी तय कर किया।

अभिनीत ने कहा कि चढ़ाई के दौरान रास्ते मे कई बार विषम हालात बने लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और अपने मिशन के तहत लगातार आगे बढ़ते रहे। 21 अगस्त को फाइनल चढ़ाई के दौरान अचानक तेज बर्फीले तूफान से घिर गए और लगभग 20 मिनट तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे। तूफान के शांत होने पर अचानक तापमान गिरकर माइंस 25 डिग्री हो गया बर्फीली हवा चलने लगी। लेकिन उसने हार नहीं मानी।

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close