कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा -ISRO की स्थापना पंडित नेहरू ने की…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दो देशों के दौरे के बाद बेंगलुरु में चंद्रयान-3 मिशन का हिस्सा रहे इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की। पीएम ने ऐलान किया कि जिस बिंदु पर चंद्रयान-3 उतरा, उस बिंदु को शिवशक्ति कहा जाएगा। जहां चंद्रयान-2 उतरा वो ‘तिरंगा’ प्वाइंट कहलाएगा और 23 अगस्त को अब हर साल नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा। पीएम ने कहा कि शिव की बात होती है तो शुभम् होता है और शक्ति की बात होती है तो मेरे देश के नारी शक्ति की बात होती है।
वही कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और टैक्नीशियनों ने देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने इसरो की विरासत को आगे बढ़ाया है. उन्होंने उस परंपरा को आगे बढ़ाया है जिसके लिए पूर्व पीएम पंडित नेहरू ने इसरो की स्थापना की थी. इसरो ने लगातार तिरंगे का मान बढ़ाने का काम किया है।
आगे कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं वह श्रेय लेना चाहते हैं. मुझे उन नामों पर कोई आपत्ति नहीं है जो उन्होंने दिए हैं. मुझे लगता है कि पीएम मोदी की ओर से इतने बड़े मिशन का क्रेडिट लेना, जिसे हमारे वैज्ञानिकों ने पूरा किया, थोड़ा अनुचित है।