उत्तरप्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने Neeraj Chopra के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर दी बधाई

नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर बधाई दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा “नीरज चोपड़ा को उनकी इस शानदार कामयाबी की बधाई दी, “बधाई हो नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आपके अभूतपूर्व 88.17 मीटर थ्रो की वजह से आप डायमंड लीग ट्रॉफी, विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। आपकी उपलब्धियों ने पूरे देश की भावना को ऊपर उठाया हैं। आज हर भारतीय गर्व और प्रेरणा से सातवें आसमान पर है. जय हिन्द!”

वही नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल हासिल करने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि केशव मौर्य ने लिखा, “देश के लिए गौरव का क्षण!.. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में श्री “नीरज चोपड़ा जी ने फिर से इतिहास रचते हुए पहला स्वर्ण पदक जीत लिया. आपकी इस उपलब्धि से समस्त देशवासी गौरवान्वित है. आपको इस शानदार जीत व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.. जय हिंद”

बता दे नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउंड में उन्होंने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close