उत्तरप्रदेश

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, बीजेपी ज्वॉइन करेंगे शिवपाल यादव

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बयान के बाद एक बार फिर से यूपी की सियासत को गरमा गई है। ओपी राजभर ने दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।

बता दे हाल ही में शिवपाल सिंह यादव सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने व्यक्तिगत संबंधों की चर्चा करते हुए यह दिया था कि वह जब चाहें सीएम योगी से फोन पर बात कर सकते हैं। वही सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बड़ा दावा करते हुए उनके बीजेपी में शामिल होने की बात कही है। जो अखिलेश यादव को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। ओपी राजभर ने कहा कि ‘विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के दौरान 2 घंटे 12 मिनट में 27 बार उन्होंने शिवपाल यादव को कहा कि अभी समय है, बर्बाद मत करो इधर आ जाओ। वरना बाद में बहुत पछताओगे. ऐसे में शिवपाल यादव ने मेरी तरफ इशारा किया और कहा कि जल्द ही आ जाऊंगा. इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया।

ओपी राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव बीजेपी को ज्वाइन कर लेंगे। साथ ही इशारों में कहते हुए महाराष्ट्र में शिवसेना में हुए विघटन की ही तरह की घटना को उत्तर प्रदेश में दोहराए जाने की बात कही है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close