महापौर ने चलाया विशेष अभियान, बेघरो को रैन बसेरो तक पहुंचाया
महापौर प्रमिला पांडे ने चुन्नीगंज बस अड्डे के पास एक विशेष अभियान चलाया.... सड़क पर सो रहे लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाया.. इस मौके पर महापौर ने सड़क पर सो रहे दर्जनों लोगों को वहां से हटाकर न केवल रैन बसेरा तक पहुंचाया बल्कि रैन बसेरे में व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया..

महापौर प्रमिला पांडे ने चुन्नीगंज बस अड्डे के पास एक विशेष अभियान चलाया…. सड़क पर सो रहे लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाया.. इस मौके पर महापौर ने सड़क पर सो रहे दर्जनों लोगों को वहां से हटाकर न केवल रैन बसेरा तक पहुंचाया बल्कि रैन बसेरे में व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया…. महापौर ने रैन बसेरे में पानी, शौचालय, रजाई-गद्दे आदि व्यवस्थाओं को देखा इस दौरान महापौर ने वहां रखे रजिस्टर का भी अवलोकन किया महापौर ने रैन बसेरे के केयर टेकर से यहां आने वाले लोगों को सर्दी से बचाव के लिए रजाई कंबल आदि की व्यवस्था में कोई कोताही न बरतने की हिदायत दी….आपको बता दें कि महापौर ने इस मामले को लेकर सोमवार सुबह पुलिस कमिश्नर से वार्ता की थी जिसमें शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की तरफ से अभियान चलाकर सड़क पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरों तक पहुंचाने पर सहमति बनी… महापौर ने बताया कि सभी जोनल को यह निर्देश दिए हैं, कि वह अपने अपने इलाके में स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करें… महापौर ने लोगों से अपील की, कि अगर उन्हें कोई सड़क पर सोता हुआ मिले तो वह नगर निगम को सूचित कर सकते हैं…