उत्तरप्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी से कल मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर हलचल तेज

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 सिंतबर को दिल्ली जाएंगे। कल शाम सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रदेश में अब राम मंदिर को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। राम मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों ही होना है।

माना जा रहा है कि इस दौरान वो अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर पीएम से बात करेंगे। साल 2024 में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी के महीने में होना है। 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद राम मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना की जाएगी। ट्रस्ट की ओर से इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 21 से 24 जनवरी के बीच मंदिर का उद्घाटन किया जा सकता है, इसके लिए तारीखें भेज दी गई हैं, पीएम मोदी अपने कार्यक्रम के हिसाब से तिथि का निर्धारण करेंगे। माना जा रहा है कि उद्घाटन की तारीख को लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हो सकती है। बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए देश भर के बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी। जगह-जगह एलईडी लगाए जाएंगे जिन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घर-घर लड्डू बांटे जाएंगे। ट्रस्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में देशभर से साधु संतों को निमंत्रण दिया गया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close