Mauउत्तरप्रदेश

घोसी में सपा की बढ़त के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, बोले -जनता ने बीजेपी से अपने …..

घोसी उपचुनाव में मतगणना में समाजवादी से प्रत्याशी सुधाकर सिंह बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान से काफी वोटों से आगे है। वही सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घोसी में सपा उम्मीदवार 40 हजार वोट से जीत रहे हैं, सपा भारी मतों से जीतने जा रही है और घोसी की जनता ने बीजेपी से अपने अपमान का बदला लिया है। हम पिछली बार भी चुनाव जीते थे और इस बार भी हम चुनाव जीतेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि “कुछ लोगों को बड़ी-बड़ी बातें और बड़ी-बड़ी ढींग हांकने की आदते है। ढींग हांकने की बीमारी उनको है, इसलिए वो लच्छेदार बातें करते हैं, लेकिन परिणाम तो जनता के हाथ में है और जनता वहां सपा प्रत्याशी को जिता रही है। स्वाभाविक रूप से अंत भी सुखद होगा। मौर्य ने कहा कि सता पक्ष ने चुनाव के दौरान प्रशासन का दुरुपयोग करने की कोशिश की थी, लेकिन भी फिर जितना सतर्क हुआ जा सकता है वो किया. और जनता के आगे किसी की नहीं चलती है. जनता जो ठान लेती है तो वहीं होता है।

बता दें कि घोसी में 14 राउंड के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी और भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर 19028 वोटों के अंतर से अपनी बढ़त मजबूत कर ली है। सुधाकर सिंह को अब तक 54963 वोट मिले हैं, वहीं चौहान को 35935 वोट मिले हैं. जिसके बाद उनकी जीत तय मानी जा रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close