कानपुर: महापौर ने किया औचक निरीक्षण, बगैर टेंडर हो रही थी कबाड़ की चोरी

कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडेय के औचक निरीक्षण में बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। कबाड़ की आड़ में नगर निगम को लाखों का चूना लगाया जा रहा था। औचक निरिक्षण के बाद महापौर ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए गोदाम में ताला डलवा दिया।
दरअसल नगर निगम द्वारा शहर में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था की जाती है। इस दौरान अगर लाइट्स ख़राब हो जाती है, तो उसको बदलकर ख़राब लाइट और चोक को नगर निगम के कबाड़ गृह में जमा किया जाता है। उसी कबाड़ को बेचने के लिए नगर निगम द्वारा टेंडर जारी किया जाता है लेकिन गुरूवार को चोरी से लाखो के कबाड़ की ट्रक में लोडिंग की जा रही थी।
जिसकी सूचना मिलते ही महापौर ने अपने लाव लश्कर के साथ छापेमारी की हालाँकि इस दौरान ठेकेदार कोई सही दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिस पर महापौर ने हिदायत देते हुए सारे कबाड़ को फिर से कबाड़ गृह में रखवाकर ताला डाल दिया। महापौर का कहना था कि फर्जी टेंडर के नाम पर लाखों की चोरी की जा रही थी, चोरी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।