Breaking News

कानपुर के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा, रमईपुर से आटा तक बनेगा रिंग रोड

रिंग रोड में 07 फ्लाईओवर बनाये जायेंगे।

कानपुर। जाम से जूझते शहर में सुगम यातायात के लिए कानपुर रिंग रोड को धरातल पर उतारने की कवायद चल रही है। मंधना से रमईपुर तक चौथे और पहले चरण के 46.075 किलोमीटर के हिस्से का टेंडर हो चुका है।

रमईपुर से उन्नाव के आटा तक 19.255 किमी हिस्से की टेंडर प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में ठेकेदार यानी निर्माण एजेंसी तय हो जाएगी। इसके बाद मंधना से आटा तक 65.075 किमी रिंग रोड के हिस्से के निर्माण की स्थिति साफ हो जाएगी।

एनएचएआइ के अति महत्वाकांक्षी परियोजना में 93.200 किलोमीटर लंबी कानपुर रिंग रोड है, जिसके निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से कराने के लिए चार चरणों में बांटा गया है। इसमें मंधना से सचेंडी चौथे चरण और सचेंडी से रमईपुर पहले चरण का ठेकेदार तय हो गया है।

राज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरे चरण में रमईपुर से उन्नाव के आटा तक की टेंडर प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। इसके बाद तीसरे चरण में आटा से मंधना तक 27.900 किमी के हिस्से की टेंडर प्रक्रिया रह जाएगी। इस हिस्से में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

रिंग रोड में 12 एंट्री प्वाइंट बनाए जाएंगे

भौंती, कानपुर-शिवली रोड, सिंहपुर से बिठूर, मंधना, सचेंडी, रमईपुर-घाटमपुर रोड, डिफेंस कॉरिडोर, जाजमऊ ब्रिज, ज़ेरी, केकेरी एयरपोर्ट, शुक्लागंज-उन्नाव रोड, ट्रांसगंगा सिटी रोड का ग्राफ बनाएं।

कानपुर नगर 62

कानपुर देहात 4

उन्नाव 27.200 (आंकड़े किमी में)

3,500 किलोमीटर लंबा यह पुल मंधना के पास गंगा नदी पर बनाया जाएगा।

1,900 किलोमीटर लंबा यह पुल रूमा और आटा के बीच गंगा नदी पर बनाया जाएगा।

पूरे रिंग रोड प्रोजेक्ट में 09 रेलवे ओवरपास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

रिंग रोड में 07 फ्लाईओवर बनाये जायेंगे।

कानपुर रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। मुआवजा वितरण जिला प्रशासन के माध्यम से किया जा रहा है. पहले और चौथे चरण के निर्माण के लिए ठेकेदार को जमीन पर कब्जा भी दिया जा रहा है. तीसरे चरण का टेंडर भी अंतिम चरण में है, अक्टूबर के पहले सप्ताह में ठेकेदार का नाम घोषित कर दिया जाएगा। -प्रशांत दुबे, परियोजना निदेशक, एनएचएआई

93 किलोमीटर लंबी होगी रिंग रोड

एनएचएआइ के अति महत्वाकांक्षी परियोजना में 93.200 किलोमीटर लंबी कानपुर रिंग रोड है, जिसके निर्माण में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से कराने के लिए चार चरणों में बांटा गया है। इसमें मंधना से सचेंडी चौथे चरण और सचेंडी से रमईपुर पहले चरण का ठेकेदार तय हो गया है।

राज कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरे चरण में रमईपुर से उन्नाव के आटा तक की टेंडर प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। इसके बाद तीसरे चरण में आटा से मंधना तक 27.900 किमी के हिस्से की टेंडर प्रक्रिया रह जाएगी। इस हिस्से में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close