मथुरा में ट्रेन एक्सीडेंट: पटरी छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई EMU ट्रेन, सभी यात्री सुरक्षित
ट्रेन हादसे की जांच में जुटे अधिकारी।

मथुरा। मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर एक ट्रेन हादसा हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक रफ्तार तेज़ होने की वजह से प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इससे वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। खबरों के मुताबिक, इस हादसे के दौरान एक यात्री को भी चोट आई है। फिलहाल, अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
खबर के मुताबिक ये ईएमयू ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी। रात करीब 10:49 बजे ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची, जिसके बाद ट्रेन में सवार सभी यात्री उतर गए, लेकिन फिर ये ट्रेन ट्रैक से हटकर आगे प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें भी देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन प्लेटफॉर्म पर चढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म टूट गया है और ट्रेन के भी कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस हादसे की वजह से यहां से गुजरने वाली मालवा एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है।
हादसे में कोई शख्स घायल नहीं हुआ
घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है। मंगलवार रात करीब 11 बजे शकुरबस्ती मथुरा EMU पटरी से उतर गई और प्लेटफार्म पर चढ़ गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस तरह ट्रेन के पटरी से उतरने से रेलवे विभाग, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया था।
अचानक इंजन चलना जांच का विषय
घटना के बारे में मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर SK श्रीवास्ताव जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पैसेंजर्स ट्रेन से उतर चुके थे। इसके बाद अचानक इंजन चालू हुआ और ट्रेन बैलेंस बिगड़ने से प्लेटफार्म पर चढ़ गई। ऐसे में जांच का विषय यह है कि आखिर ट्रेन का इंजन चालू कैसे हुआ, जबकि ट्रेन रुकी हुई थी और पैसेंजर्स भी उतर चुके थे।
हादसे की वजह से कुछ गाड़ियां प्रभावित
इस बारे में जानकारी देते हुए मथुरा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव ने कहा कि गाड़ी शकूरबस्ती से आई थी। ट्रेन जंक्शन पर आकर खड़ी हो गई, जिसके बाद गाड़ी से सभी यात्री उतर गए, लेकिन फिर अचानक कैसे ये गाड़ी पटरी को छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई है इसकी जांच की जा रही है। इसकी वजह से प्लेटफॉर्म और ऊपर की शेड को नुकसान हुआ है। वहीं कुछ गाड़ियां भी प्रभावित हुई है।गनीमत ये रही कि इस हादसे के वक्त ट्रेन में कोई सवार नहीं था, नहीं तो ये बड़ा हादसा हो सकता है। इसमें किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। फिलहाल हादसे की वजह से अप लाइन की कुछ गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।