Breaking Newsउत्तरप्रदेश

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 25 गाड़ियां टकराईं; यूपी में 6 सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत….

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 25 गाड़ियां टकराईं; यूपी में 6 सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत

दिल्ली में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट है। घनी धुंध के कारण रेलवे, सड़क और एयर रूट प्रभावित हैं। दिल्ली के पालम में बुधवार (27 दिसंबर) सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट्स लेट हैं। 26 दिसंबर को कोहरे के कारण 11 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट की गई थीं।

यूपी में कोहरे की वजह से मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 6 सड़क हादसे हुए। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। 41 लोग घायल हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रही 25 गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं। गाड़ियों को हटाने के लिए क्रेन बुलाया गया।

आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर 15 वाहन आपस में टकरा गए। उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर और स्लीपर बस की टक्कर हुई। थोड़ी देर बाद दिल्ली जा रही दो स्लीपर बसें कंटेनर और बस में पीछे से भिड़ गई। फिर यमुना एक्सप्रेस-वे पर 12 वाहन घने कोहरे की वजह से आपस में टकरा गए।

MP-राजस्थान समेत 14 राज्यों में अलर्ट
IMD ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत 14 राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी रेड अलर्ट है। पंजाब के अमृतसर में आज सुबह 5:30 बजे विजिबिलिटी जीरो पहुंच गई थी।

पंजाब से सटे हरियाणा के अंबाला, पेहोवा, कैथल, शाहाबाद और गुहला में सुबह 8 बजे विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर तक रही। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 28 दिसंबर तक घने कोहरे का अनुमान है। 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह 200 मीटर विजिबिलिटी रही। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन में भी धुंध छाई रही। IMD के मुताबिक, MP में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं

30 दिसंबर तक छाया रहेगा घना कोहरा
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा। यहां विजिबिलिटी रेंज 50 मीटर तक रहने का अनुमान है।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का अनुमान
निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। देश में 29 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। 29 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है।

गंगा के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान है। अगले 2 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों घना कोहरा छा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार (27 दिसंबर) को 35 जिलों में कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होगा।

दिन-रात के टेम्प्रेचर में मामूली बढ़ोतरी होगी। 29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो जाएगा। इसकी वजह से 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश और ओले के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ें…

राजस्थान में 3 दिन बाद बारिश की संभावना, घने कोहरे के कारण हादसों में 3 की मौत, 6 से ज्यादा घायल

यूपी के 31 जिलों में कोहरे का अलर्ट, लखनऊ-कानपुर में विजिबिलिटी 10-15 मीटर, कोहरे में नहीं चलेंगी रोडवेज बसें

उत्तर प्रदेश में मंगलवार के बाद बुधवार को भी घना कोहरा छाया रहा। लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, कानपुर समेत कई शहरों में विजिबिलिटी 15-20 मीटर तक सिमट गई। मौसम विभाग ने प्रदेश में 30 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जनवरी के पहले सप्ताह यानी 7 जनवरी से पहले यूपी में हल्की बारिश के भी आसार जताए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान रात के तापमान

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close