Breaking News

रेजिस्टेंस’ ग्रुप से जुड़ा लेटर मिला, इजराइल के झंडे में लिपटा हुआ

रेजिस्टेंस' ग्रुप से जुड़ा लेटर मिला, इजराइल के झंडे में लिपटा हुआ

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइली ऐंबैसी के पास लो इंटेंसिटी के धमाके मामले में आज बुधवार को NIA एक्टिव हो गई है। NIA इजराइल ऐंबैसी पहुंचकर सबूत जुटा रही है।

उधर, पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है। इसमें दो संदिग्ध लोग दिखे हैं। पुलिस दोनों को ट्रैक करने में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो लोग धमाके वाले स्पॉट पर दिखे हैं, लेकिन वह संदिग्ध है या नहीं, इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। दिल्ली पुलिस को मौके से लेटर भी मिला, जो इजराइल के झंडे से लिपटा हुआ था। यह इंग्लिश भाषा में लिखा एक पेज का लेटर था, जो सर ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ ग्रुप से जुड़ा हुआ है। इसमें जियोनिस्ट, गाजा, फिलिस्तीन शब्द लिखे गए हैं।

वहीं, लेटर में ‘इजराइल का गाजा पर अटैक’ रिवेंज’ (बदला) की बात लिखी गई है। लेटर में इजराइल के गाजा पर एक्शन की आलोचना भी की गई है।

इसके अलावा, इजराइल ने सुरक्षा एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें भारत में रह रहे अपने नागरिकों को भीड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया है।

स्पेशल सेल के सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि मंगलवार शाम को ऐंबैसी के पीछे खाली प्लॉट पर धमाके की आवाज आई थी। इसे तीन-चार लोगों ने सुना भी। धमाका किस ऑब्जेक्ट से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।

ऐंबैसी प्रवक्ता ने बताया- हमारा स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित
इजराइली ऐंबैसी के प्रवक्ता गाय निर ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा- ऐंबैसी के नजदीक मंगलवार शाम करीब 5.20 पर धमाका हुआ। हमारा स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है। मैं इस वक्त ड्यूटी पर था। हमने तेज आवाज सुनी। जब मैं बाहर आया तो एक पेड़ के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलता दिखा। पुलिस ने मेरा बयान दर्ज किया है।

प्रवक्ता गाय निर ने बाद में मीडिया से कहा- हां, एक घटना हुई है। अभी हम दावे से नहीं कह सकते कि ये (आवाज) कैसे हुई। पुलिस और हमारी सिक्योरिटी टीम जांच कर रही है।

2021 में इसी एम्बेसी के बाहर एक कम तीव्रता वाला धमाका हुआ था। इसमें तीन कारों को नुकसान पहुंचा था। NIA अब तक इसकी जांच कर रही है। तब धमाके के बाद इजराइल ने ईरान पर साजिश का आरोप लगाया था। मौके से एक लेटर बरामद हुआ था। इसमें कहा गया था कि ये ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला है।

हमास-इजरायल जंग में अब तक 21 हजार लोग मारे गए
7 अक्टूबर को गाजा के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल में घुसकर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद इजराइल ने गाजा पर हमला कर दिया था। यह जंग अब तक जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक करीब 16 हजार फिलिस्तीनी जंग में मारे जा चुके हैं। इस तरह जंग में दोनों पक्षों के 21 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close