
कार सवार दबंगो ने लड़की को किया अगवा नही लगा सुराग
दबंगो की दबंगई थाना क्षेत्र सजेती में सामने आई जहॉ दबंगो ने
मंदिर से पूजा करके वापस आ रही किशोरी को कार से टक्कर मारते हुए
किशोरी को कार में अगवा कर अपने साथ ले गए ।
मामला सोमवार के दिन का है दो बहनें पास के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी
पूजा करने के बाद जैसे ही वह दोनों अपने घर के लिए निकली वैसे ही एक सफेद कार
ने आकर उनको टक्कर मार दी जिससे दोनों बहनें गिर गई और कार में सवार लोगो
एक लड़की को कार में उठाकर डालने लगे तो उसकी बहन ने विरोध किया तो उसको
पकड़ लिया और उस लड़की को कार ने डाल लिया और उसको अपने साथ ले गए
लड़की के साथ उसकी बहन ने आकर जब पर परिजनों से उसके व उसकी बहन के साथ हुई घटना की बात बताई तो परिजनों के पैरों तले जमी खिसक गई और परिजनों ने थाना सजेती में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत तो दर्ज हो गई परन्तु पुलिस ने लड़की को खोजने की कोशिश नही की और परिजनों से वापस कह दिया कि आप लोग लड़की को खोजो।पीड़ित परिजनों ने लड़की की खोजने कोशिश की परन्तु लड़की का कोई सुराग नही लगा।
परन्तु सवालिया निशान यहॉ पर यह खड़ा होता है कि पुलिस के इस निष्क्रिय रवैये के चलते कब तक आम जनता का शोषण होता रहेगा और कब पुलिस अपनी हरकतो से बाज आएगी।