Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीती

उम्मीद खो चुके लाखों युवाओं के लिए अनूठा अवसर- पुलिस आरक्षी भर्ती की आयु सीमा में छूट पर बोले BJP विधायक…

उम्मीद खो चुके लाखों युवाओं के लिए अनूठा अवसर- पुलिस आरक्षी भर्ती की आयु सीमा में छूट पर बोले BJP विधायक...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए इस वर्ष की परीक्षा के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया है। इसे लेकर बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने सीएम को को धन्यवाद दिया है।…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए इस वर्ष की परीक्षा के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया है। इसे लेकर बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने सीएम को को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने युवाओं की आवाज को इसके लिए हम ने मिलने का समय मांगा था लेकिन समय का अभाव होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन एक नोटिस पर सीएम ने योगी ने हम सब की मांग को मान ली है। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी उम्मीद को छोड़ चुके थे उन्हें अपने सपने को सजाने के लिए एक अवसर सीएम ने दिया। जिससे वह अपने सपने को साकार कर सके। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो के युवाओं को उम्र में छूट दी गई है।

पांच साल के बाद यूपी पुलिस की आई भर्ती
दरअसल, पांच साल के बाद यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती आई है। ऐसे में जिन युवाओं की उम्र बढ़ गई वह उम्र सीमा में बढ़ाने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं की मांग को जायज मानते हुए आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती के लिए जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के युवाओं के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है।

सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में मिलेगा छूट
योगी ने अपने एक्स अकाउंट से इस बात की घोषणा करते हुए कहा ‘‘ युवाओं के हितों एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है। ‘

यूपी पुलिस में सिपाही के 60 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
गौरतलब है कि ‘मिशन रोजगार’ के तहत सरकार ने 23 दिसंबर को अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। युवाओं को काफी समय से यूपी पुलिस में सिपाही के 60 हजार से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती का इंतजार था। इसमें से अनारक्षित के लिए 24102 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12650 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद आरक्षित हैं।

नोटिफिकेशन में महिलाओं के लिए आरक्षण भी निर्धारित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दिए गए क्षैतिज आरक्षण में दी गयी जानकारी के तहत सम्पूर्ण पदों में से 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है। लंबे समय बाद शुरू हुई आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के चलते युवाओं की मांग थी कि आयु सीमा में छूट मिलनी चाहिए, ताकि कई साल से तैयारी कर रहे युवा ओवर एज के कारण प्रक्रिया से बाहर ना हो सकें। युवाओं की इस मांग को जायज मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को आयु सीमा में छूट देने के निर्देश दे दिये हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close