AyodhyaBreaking NewsdeshlifestyeSpecialterrorist

14 लाख लोगों ने राम मंदिर को दिया 10 रुपये दान, ठेले वाले ने दी थी दिन भर…

14 लाख लोगों ने राम मंदिर को दिया 10 रुपये दान, ठेले वाले ने दी थी दिन भर...

हिंदू आस्था के बड़े केंद्र अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस ने हर घर पर दस्तक देकर समर्पण निधि का संग्रह किया है। इसके लिए काशी प्रांत के 27 जिलों में 50-50 कार्यकर्ताओं की 1506 टोलियों ने 25 लाख आस्थावानों समर्पण राशि संग्रहित की।

मंदिर को दिया 10 रुपये दान, ठेले वाले ने दी थी दिन भर की कमाई

राम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य दरबार के लिए काशी प्रांत के 25 लाख लोगों ने यथासंभव धनराशि समर्पित की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 1506 टोलियों ने काशी प्रांत के 27 जिलों से 92 करोड़ रुपये की समर्पण राशि का संग्रह किया। इसमें सबसे ज्यादा 13 लाख 75 हजार 61 लोगों ने 10-10 रुपये का दान प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित किया है। वहीं, 55906 लोगों ने हजारों और लाखों रुपये दान में दिए हैं। अभियान में काशी प्रांत उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च पायदान पर रहा।

हिंदू आस्था के बड़े केंद्र अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस ने हर घर पर दस्तक देकर समर्पण निधि का संग्रह किया है। इसके लिए काशी प्रांत के 27 जिलों में 50-50 कार्यकर्ताओं की 1506 टोलियों ने 25 लाख आस्थावानों समर्पण राशि संग्रहित की। इसके लिए बाकायदा 10,100 और एक हजार रुपये के कूपन भी देकर धनराशि एकत्रित की गई है। काशी प्रांत में सबसे ज्यादा 10 रुपये के कूपन के जरिये 13 लाख 75 हजार 61 लोगों ने अपनी आस्था भगवान के प्रति दिखाई। चार लाख 85 हजार 494 लोगों ने 100 रुपये और 72 हजार 967 हजार लोगों ने एक हजार के कूपन के जरिये भव्य मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया। काशी प्रांत में 55906 लोगों ने चेक और रसीद के जरिये दान अर्पित किए हैं। इसमें 21107 ने नकद लेकर रसीद प्राप्त की और 24,799 ने चेक के जरिये प्रभु श्रीराम के खाते में धनराशि दी।

ठेले वाले ने दी थी दिन भर की कमाई

आरएसएस के पदाधिकारियों ने बताया कि वाराणसी के नई सड़क इलाके में समर्पण अभियान के दौरान शाम के वक्त एक ठेले वाले को जैसे पता लगा कि मंदिर निर्माण के लिए धनराशि एकत्रित हो रही है, उसने दिन भर की कमाई 110 रुपये जमा करने की इच्छा जताई। उसने 100 रुपये का कूपन अपने नाम और 10 रुपये का कूपन बेटे के नाम से लेकर मंदिर निर्माण में अपना योगदान समर्पित किया।

काशी प्रांत में अभियान के 25 लाख लोगों से 72 करोड़ रुपये समर्पण राशि एकत्रित की गई। इसके अलावा बहुत से भक्तों ने राम जन्मभूमि न्यास के खाते में भी दान की राशि भेज दी थी। कुल मिलाकर काशी प्रांत से करीब 92 करोड़ रुपये समर्पण राशि एकत्रित हुई है। – मुरली पाल, प्रांत कार्यवाह, आरएसएस, काशी प्रांत

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close