वोटरों से बीजेपी नेता ने की अजीबोगरीब अपील आप को वोट देने का मतलब, आतंकवादी को वोट देना- बीजेपी नेता
वोटरों से बीजेपी नेता ने की अजीबोगरीब अपील आप को वोट देने का मतलब, आतंकवादी को वोट देना- बीजेपी नेता

वोटरों से बीजेपी नेता ने की अजीबोगरीब अपील आम को वोट देने का मतलब, आतंकवादी को वोट देना- बीजेपी नेता
पंजाब में भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा कांग्रेस को वोट डालने की अपील कर रहे हैं। असल में उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर भाजपा को वोट नहीं देना तो कांग्रेस को दे दो, लेकिन आम आदमी पार्टी को वोट मत देना। आप को वोट देने का मतलब आतंकवाद को वोट डालना है। अश्वनी शर्मा पंजाब चुनाव में न केवल भाजपा को लीड कर रहे हैं बल्कि खुद भी पठानकोट से चुनाव लड़ रहे हैं।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अश्वनी शर्मा ने सफाई दी कि उनके लिए कांग्रेस और AAP एक समान हैं। उनकी नुक्कड़ सभा के वीडियो को कांट-छांट कर वायरल किया गया है। जिसे उन्होंने विरोधियों की घटिया राजनीति करार दिया। वीडियो में अश्वनी शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को वोट डालने का मतलब आतंकवाद को वोट डालना है। पंजाब को तोड़ने वालों को वोट डालना है। अगर कोई आप को वोट डालता है तो इसका मतलब वह देश और पंजाब के साथ गद्दारी करेगा। अगर हमें वोट नहीं डालना तो कांग्रेस को डाल दो। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या देश से गद्दारी करने वालों को वोट डाल दोगे क्या?