Breaking NewscricketentertainmentSpecial

‘फैब-4’ में से इस साल किसका रहा है जलवा, टेस्ट में चारों ने मिलकर 3082 रन बनाए और 11 शतक जड़े…

'फैब-4' में से इस साल किसका रहा है जलवा, टेस्ट में चारों ने मिलकर 3082 रन बनाए और 11 शतक जड़े...

साल 2023 खत्म होने को है। इस साल दुनियाभर के फैंस को क्रिकेट में कुछ दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। विश्व कप से लेकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक कुछ बेहतरीन मैच खेले गए। हालांकि, वनडे और टेस्ट क्रिकेट ने एक बार रोमांच के मामले में टी20 को पीछे छोड़ दिया। ऑन फील्ड विवाद से लेकर मैदान के बाहर बयानबाजी तक में वनडे और टेस्ट क्रिकेट ने बाजी मारी।

वहीं, ‘फैब-4’ यानी मौजूदा समय में क्रिकेट के चार धुरंधरों ने भी फैंस का खूब दिल जीता। इनमें विराट कोहली, केन विलियम्सन, जो रूट और स्टीव स्मिथ शामिल हैं। इन चारों ने मिलकर टेस्ट में साल 2023 में 3082 रन बनाए और 11 शतक जड़े। वहीं, वनडे में चारों ने मिलकर इस साल 2551 रन बनाए। इसमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा रन अकेले विराट कोहली ने बनाए हैं।
टेस्ट में फैब-4

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, जो रूट - फोटो : सोशल मीडिया...
विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, जो रूट – फोटो : सोशल मीडिया…

साल 2023 इंग्लैंड के जो रूट के लिए बेहतरीन रहा है। उन्होंने टेस्ट में कुछ ऐसी मैच जिताऊ पारियां खेलीं, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा। चाहे वह एशेज हो या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, रूट का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस साल टेस्ट में 14 पारियों में 65.58 की बेहतरीन औसत से 787 रन बनाए। इनमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 153 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।

वहीं, स्टीव स्मिथ ने इस साल 24 पारियों में 42.23 की औसत से 929 रन बनाए। इनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। 121 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। विलियम्सन इस साल काफी महीनों तक चोटिल रहे। हालांकि, जितने भी टेस्ट उन्होंने खेले, उनका प्रदर्शन शानदार रहा। 13 पारियों में उन्होंने 57.92 की औसत से 695 रन बनाए। इनमं चार शतक शामिल हैं। 215 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।

वहीं, विराट कोहली ने तीन साल के शतक के सूखे बाद इस साल बेहतरीन शुरुआत की। साल शुरू होते ही उन्होंने टेस्ट में शतक जड़ा। इस साल विराट ने 12 टेस्ट पारियों में 55.92 की औसत से 671 रन बनाए। इनमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 186 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।
वनडे में फैब-4

इस साल की शुरुआत से ही टीम इंडिया का फोकस वनडे पर ज्यादा रहा। वहीं, इस प्रारूप में तो विराट कोहली एकतरफा छाए रहे। बाकी तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर भी इस साल वनडे में विराट जितने रन नहीं बनाए हैं। वहीं, विश्व कप में भी विराट ने कमाल कर दिया था। उन्होंने साल 2023 में 27 वनडे मैचों में 72.47 की औसत से 1377 रन बनाए। इनमें छह शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं, इसके बाद केन विलियम्सन का नंबर आता है। चोट की वजह से विलियम्सन ने ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन सात मैचों में उन्होंने 70 की औसत से 420 रन बनाए। इनमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ ने इस साल 16 मैचों में 31.35 की औसत से 439 रन बनाए। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। जो रूट का फॉर्म वनडे में सबसे खराब रहा। उन्होंने 13 मैचों में 24.23 की औसत से 315 रन बनाए। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
टी20 में फैब-4

स्टीव स्मिथ - फोटो : सोशल मीडिया
स्टीव स्मिथ – फोटो : सोशल मीडिया

टी20 में फैब-4 की भागीदारी इस साल ज्यादा नहीं रही है। तीन खिलाड़ियों ने तो कोई मैच नहीं खेला। स्टीव स्मिथ एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने साल 2023 में कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला हो। विराट कोहली ने नवंबर 2022 के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है।

वहीं, जो रूट ने 2019 के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया है। केन विलियम्सन 2022 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं। स्मिथ ने जरूर इस साल दो टी20 मैच खेले और 35.50 की औसत और 124.56 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए। इनमें 52 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close