CrimeRajsthan

दबंगों की दबंगई का शिकार हुई दलित लड़की गलती से हाथ छू जाने पर दबंगों ने दलित युवती को बेरहमी से पीटा

दबंगों की दबंगई का शिकार हुई दलित लड़की गलती से हाथ छू जाने पर दबंगों ने दलित युवती को बेरहमी से पीटा

दबंगों की दबंगई का शिकार हुई दलित लड़की गलती से हाथ छू जाने पर दबंगों ने दलित युवती को बेरहमी से पीटा

राजस्थान के धौलपुर जिले में दलित लड़की के साथ छुआछूत को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि ये मामला बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र में नकसौदा गांव का है. दरअसल, यहां दलित परिवार की लड़की गांव की दुकान में सामान खरीदने गई थी. इस दौरान उसने गलती से दुकानदार के हाथ को छू लिया. बस इसी बात पर बवाल खड़ा हो गया. आरोपी दबंग ने अपने बेटों के साथ मिलकर पहले दलित बालिका की पिटाई की और उसके बाद पीड़िता की बड़ी बहन जब उसे बचाने आई तो उससे भी मारपीट की.

मारपीट की घटना में घायल दोनों बहनों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. तो वहीँ, पीड़ित दलित परिवार के मुखिया का कहना है कि उन्होंने बाड़ी सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद कई दिन बीत जाने के बाद पीड़ित परिवार ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close