बिहार में शराब बंदी को लेकर लगातार पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है
बिहार में शराब बंदी को लेकर लगातार पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है

बिहार में शराब बंदी को लेकर लगातार पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है
आरजेडी विधायक से बिहार में शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निजी हमला किया। राजवंशी महतो ने कहा कि पटना
में जिस तरह से दुल्हन के कमरे में बिना महिला पुलिस के छापेमारी की गई।
सामान को फेंका गया यह घोर अपराध है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शराबबंदी नहीं है, हर जगह लोग शराब पी रहे हैं। उनके ही पदाधिकारी शराब पीते हैं और शराब बेचवाते भी हैं।दरअसल बिहार में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। और नीतीश चौथी बार सीएम पद पाने के लिए जनता के बीच होंगे। विपक्ष उनपर कोरोना महामारी से ठीक से नहीं निपटने का आरोप लगा रहा है। इसके अलावा राज्य में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी विपक्ष उन्हें घेर रहा है। आरजेडी के तेजस्वी यादव के पास अभी अपने पिता लालू प्रसाद यादव जितना तर्जुबा नहीं है। फिर तेजस्वी की स्वीकार्यता राज्य में लालू जैसी नहीं है दूसरी तरफ नीतीश बिहार के स्वीकार्य नेता हैं। वहीँ बेगूसराय में चेरिया बरियारपुर से आरजेडी विधायक राजवंशी महतो ने तो साड़ी हदें पार करते हुए उन्हें सरेआम नशेड़ी कह दिया।और उनपर लगातार आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ मिलने को लेकर तोहमतें भी लगतीं रहती हैं।



