कानपुर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद हुई शुरू
कानपुर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद हुई शुरू

कानपुर: ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद हुई शुरू कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अब ट्रैफिक कंट्रोल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैकानपुर के प्रमुख चौराहो पर जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है पुलिस उपायुक्त यातायात ने प्रेस मीट में जानकारी दी कि जल्दी ही कानपुर के ट्रैफिक को दुरुस्त कर लिया जाएगाऔधोगिक नगरी कानपुर में यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए आईटीएमएस सिस्टम्स के जरिये ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा था लेकिन कई चौराहो पर सिग्नल लाइट खराब होने के चलते जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे जनता को जाम से जूझना पड़ रहा हैइस समस्या को देखते हुए अब चौराहो पर लगी ट्रैफिक लाइटो को दुरुस्त किया जाएगा इस बार बाइक राइडर्स पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है जो लगातार सभी प्रमुख चौराहो पर गस्त करके यातायात में आ रही समस्याओं को दूर करेंगे पुलिस उपायुक्त यातायात का कहना है कि इन कॉरिडोर के सभी ट्रैफिक सिग्नल को ठीक किया गया हैऔर इनकी टाइमिंग को भी सही किया गया है अगर ट्रैफिक कॉरिडोर में कोई अनावश्यक वाहन पार्क किये जाते है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए क्रेन लगाई जायेगी पूरे कॉरिडोर को व्यवस्थित करने के लिए एक इंटरसेप्टर लगातार भ्रमणशील रहेगी और यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाई करेगी कानपुर महानगर की सबसे प्रमुख समस्या रेलवे फाटक को लेकर होती है जरीब चौकी चौराहे से लेकर कल्याणपुर तक शहर के बीचोबीच से निकली रेलवे लाइन पर ट्रेन आने से पहले जब फाटक बंद होता है तब वाहन चालक ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए विपरीत दिशा में आ जाते है ट्रेन गुजरने के बाद जब फाटक खुलता है तब लंबा जाम लग जाता है पुलिस उपायुक्त यातायात को जब इससे अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि इस समस्या के लिए डिवाइडर बनवाकर ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा पुलिस उपायुक्त यातायात का कहना है की इसमें चौदह रेलवे क्रासिंग पड़ती है रेलवे फाटक खुलने के बाद लोग आमने-सामने आ जाते है जिसकी वजह से जाम लगता है इस समस्या को दूर करने के लिए लंबा डिवाइडर बनाया जाएगा जिससे लोग अपनी लेन में ही रहें उनका कहना है कि अगर इसके बाद भी लोग ट्रैफिक रूल्स तोड़ेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही निश्चित की जाएगी|