Breaking Newskanpurउत्तरप्रदेश

सचिव की मिलीभगत से पंचायत सहायक रहता है नदारद…

सचिव की मिलीभगत से पंचायत सहायक रहता है नदारद...

लापरवाही से आए दिन लटक रहा है पंचायत में ताला
ग्रामीणों ने सहायक पर कार्य न करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की

बिधनू:- विकास खंड बिधनू के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कठेरुआ में सरकार द्वारा पंचायत स्तर के कार्यों को निपटाने हेतु नियुक्त किए गए पंचायत सहायक मनीष कुमार का लगातार सचिवालय से नदारद रहने पर ग्रामीणों ने आरोप लगा उसको हटाने की मांग भी की है।आरोप है कि पंचायत सहायक दो वर्षों से लगातार बिना किसी भी अवकाश लिए अक्सर गायब रहता है।इस बाबत जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया की मेरे द्वारा उसे कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया है। बावजूद इसके वह एक सप्ताह तक लगातार गायब रहे।सचिव नैंसी शुक्ला द्वारा पंचायत सहायक मनीष कुमार को संरक्षण देने का आरोप भी लगा है।क्योंकि उनके द्वारा इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नही की गई और न ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।जो कहीं न कहीं सहायक से आपसी सांठ गांठ को दर्शाता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close