Kanpur Nagar

कोरोना से 11 और मौतें, 449 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 18980

कोरोना से 11 और मौतें, 449 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 18980

कानपुर में कोरोना से मृत्यु दर रोकने के तमाम दावों व कवायदों के बावजूद गुरुवार को 11 और संक्रमितों की मौत हो गई। 449 नए संक्रमित भी मिले। मरने वालों में ज्यादातर टीबी, अस्थमा, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हाइपोथॉयराइडिज्म आदि बीमारियों की भी चपेट में थे। इसके साथ संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा आंकड़ा 511 हो गया। कुल संक्रमितों की संख्या 18980 और 13902 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें अस्पतालों और होम आइसोलेशन में संक्रमण मुक्त होने वाले शामिल हैं। एक्टिव केस 4567 हैं।
कोरोना संक्रमित छह मरीजों की हैलट तथा कांशीराम अस्पताल, रीजेंसी व रामा मेडिकल कॉलेज में एक-एक एवं 7-एयरफोर्स अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई। इनमें बर्रा के 62 साल के वृद्ध, काकादेव की 56 साल की महिला, देव नगर की 51 साल की महिला, श्याम विहार के 63 साल के वृद्ध, गांधी नगर के 55 साल के व्यक्ति, यशोदा नगर की 65 साल और 62 साल की वृद्धा, बर्रा दो के 79 साल के वृद्ध, किदवई नगर के 65 साल के वृद्ध, कटरा के 67 साल के वृद्ध, जाजमऊ के 57 साल के व्यक्ति शामिल हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close