Breaking News

आलुओं को पैरों से कुचलकर बनाए जा रहे समोसे, खाने के शौकीन एक बार जरूर …

आलुओं को पैरों से कुचलकर बनाए जा रहे समोसे, खाने के शौकीन एक बार जरूर ...

गर्मागरम समोसे सबको पसंद होते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना में समोसे बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप समोसा खाने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। दरअसल, पन्ना में समोसे के आलुओं को पैरों से कुचलकर मसाला तैयार किया जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। मामले में प्रशासन ने बिना देरी किए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को जांच के लिए भेजा। अधिकारियों का कहना है कि सैंपल ले लिए गए हैं, मामले की जांच की जा रही है।

वायरल वीडियो अजयगढ़ के चाट चटकारा दुकान का बताया जा रहा है, जो दो दिन पुराना है। समोंसो को लेकर यह दुकान इतनी मशहूर है कि लोग लाइन में लगकर टोकन लेकर समोसे खरीदते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अजयगढ़ में समोसे खाने के शौकीन लोग अब बेहद हैरान हैं।

क्या है वीडियो में…
वायरल वीडियो में समोसों में भरे जाने वाले आलूओं को कर्मचारी पैरों से कुचलते हैं। फिर उन आलुओं से मसाला तैयार करके समोसे बनाए जाते हैं। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों द्वारा आलुओं को कुचलने का वीडियो किसी कस्टमर ने चोरी चोरी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close