Breaking NewscricketKanpur Nagarउत्तरप्रदेश

बेटे का यूपीसीए में नहीं हुआ चयन, अधिकारियों ने मिलने पहुंची महिला बेहोश, अधिकारियों ने नहीं ली सुध…

बेटे का यूपीसीए में नहीं हुआ चयन, अधिकारियों ने मिलने पहुंची महिला बेहोश, अधिकारियों ने नहीं ली सुध...

अंडर-14 टीम में बेटे का चयन न होने पर अधिकारियों ने मिलने पहुंची महिला अचानक बेहोश हो गई। इसके बावजूद अधिकारियों ने सुधतक नहीं ली।

 

कानपुर में अंडर-14 टीम में अधिक उम्र होना बताकर बेटे का चयन न करने को लेकर उसकी मां ने शनिवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कैंप कार्यालय के बाहर बवाल काटा।  शिकायत करने पहुंची महिला काफी देर तक अधिकारी से मिलने की फरियाद करती रही।

वहीं, रोते-रोते बेहोश होकर गिर पड़ी। हालांकि, किसी भी अधिकारियों ने उसकी सुधतक नहीं ली। इसके बाद बेबस मां वापस चली गई। मां गायत्री सिंह ने बताया कि पति राज किशोर सिंह परिहार सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। पूरा परिवार शुक्लागंज के अंबिकापुर में किराए के मकान में रहते हैं।

 

गायत्री ने बताया कि बेटा 2019 से क्रिकेट खेल रहा है। वह बाएं हाथ का गेंदबाज है। उसकी गेंदबाज को देखकर हर कोई तारीफ करता है। जब भी उसने ट्रायल दिया, तो कभी फेल नहीं हुआ, लेकिन यूपीसीए की फाइनल लिस्ट आने के बाद बेटे को पेंडिंग में रखा गया। उससे बड़े उम्र के बच्चों को रख लिया गया। बेटे ने इतनी मेहनत की कि अब उसकी मेहनत को सोच सोच कर मुझे उसे पर बड़ी दया आ रही है।

बेटे के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं हुआ चयन
मां ने बताया कि बेटे ने ट्रायल मैचों में एक ही मैच में आठ विकेट चटकाए। वहीं, जब यूपीसीए का ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन रहा। तब पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गोपाल शर्मा ने भी बेटे की बड़ाई की थी। इसके  बावजूद बेटे का चयन नहीं हुआ है।
कुलदीप यादव ने बेटे का नाम रखा चू-चू
मां ने बताया कि बेटा चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव के होम ग्राउंड जाजमऊ स्थित रोवर्स ग्राउंड में खेलने जाता था। गेंदबाजी देखकर कुलदीप भी उससे बहुत पसंद करता था। कुलदीप, आदित्य को प्यार से चू चू कह कर बुलाते थे।
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close