
इटावा:सड़क किनारे अज्ञात का शव मिलने से मचा हड़कंप।जनपद इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरु कर दी।इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदी में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया वहीं स्थानीय लोगों ने व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना नजदीकी थाने में दी सूचना मिलते ही बढ़पुरा पुलिस और एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे।
जहां पर व्यक्ति के शव के पास ही एक स्कूटी भी बरामद की गई इस मामले में एसपी सिटी ने जानकारी दी है कि अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त की जा रही है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति आगरा का रहने वाला हो सकता है लेकिन अभी पुलिस के द्वारा स्कूटी के इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर तैनात करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही अज्ञात की शव की शिनाख्त होगी।




