Breaking NewskanpurSpecial

कोहरे की मार: रेलों का संचालन प्रभावित, पांच रद्द, शताब्दी सहित 18 ट्रेनें देरी से पहुंचीं, यात्री परेशान…

कोहरे की मार: रेलों का संचालन प्रभावित, पांच रद्द, शताब्दी सहित 18 ट्रेनें देरी से पहुंचीं, यात्री परेशान...

सर्दी और कोहरे के कारण रेलों का संचालन प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण पांच ट्रेनें रद्द हो गई जबकि18 ट्रेनें देरी से पहुंची। एक तरफ कोहरे के कारण ट्रेनें रफ्तार नहीं भर पा रही हैं। वहीं यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेनें कोहरे में रेंग रही हैं। सोमवार को सरयू यमुना एक्सप्रेस, जनसेवा सहित पांच ट्रेनें निरस्त रही, जबकि शताब्दी समेत 18 ट्रेनें सहारनपुर में देरी से पहुंची। लेट ट्रेनों ने यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर इंतजार कराया। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ट्रेन नंबर 14605 योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14617-18 बनमनखी-अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस, 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस का संचालन नहीं हुआ।

इनके अलावा ट्रेन नंबर 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-सूबेदारगंज एक्सप्रेस 12 घंटे, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस पौने छह घंटे, बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से सहारनपुर में आई।

 

जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस तीन घंटे, जम्मूतवी-हावड़ी हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे 16 मिनट, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ढाई घंटे, लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस दो घंटे, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट पहुंची

इनके अलावा कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पौने दो घंटे, जम्मूतवी-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस पौने तीन घंटे की देरी से पहुंची। जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा, अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल, पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से लेट आई।

 

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close