रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का आज है 14वां दिन रूस-यूक्रेन युद्ध में बेसहारा हुआ मासूम बच्चा
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का आज है 14वां दिन रूस-यूक्रेन युद्ध में बेसहारा हुआ मासूम बच्चा

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का आज है 14वां दिन रूस-यूक्रेन युद्ध में बेसहारा हुआ मासूम बच्चा
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को दो सप्ताह का समय हो चुका है. रूस की गोलाबारी के बाद पूरे यूक्रेन से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. चारों तरफ निराशा और टूटती उम्मीदों की वजह से एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है. यूक्रेन में रहने वाले लोग वहां से निकलकर आसपास के देशों में शरण लेने को मजबूर हैं. इनमें महिलाओं और बच्चों की हालत सबसे ज्यादा बुरी है. महिलाओं और बच्चों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो मन को झकझोंर कर रख देने वाली हैं कि कैसे उन मासूमों को अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ रहा है.
स्कूल, दोस्त, परिवार सब बिखर रहे हैं. इसी बीच यूक्रेन बॉर्डर से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी. जंग के बीच एक बच्चा यूक्रेन से पोलैंड बॉर्डर पर रोते हुए देखा गया. वहां किसी शख्स ने इसका वीडियो कैप्चर कर शेयर कर दिया. वीडियो में बच्चा अकेला पैदल चलते हुए नजर आ रहा है और बिलख-बिलखकर रो रहा है.