महाराजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला आया सामने
महाराजगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला आया सामने

महाराजगंज: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला आया सामने जब ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा चटिया के टोला लालपुर में पूर्व विधायक के भाई और पूर्व प्रधान अपने समर्थित प्रधान प्रत्याशी के पक्ष में मनरेगा की मजदूरी कहकर पैसा बांट रहे थे । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने पूर्व प्रधान सत्येंद्र नाथ द्विवेदी उर्फ राजू द्विवेदी के खिलाफ ठूठीबारी कोतवाली में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई है । दरअसल भाजपा के पूर्व विधायक रविंद्र नाथ दूबे के छोटे भाई राजू द्विवेदी चकिया गांव के पूर्व प्रधान थे इस बार आरक्षण के चलते वह चुनाव मैदान में नहीं है लेकिन अपने समर्थक को चुनाव मैदान में उतार कर उसका प्रचार प्रसार कर रहे थे । मतदाताओं को अपने समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में लुभाने के लिए मनरेगा का पैसा बांट रहे थे जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और मौके से एक रजिस्टर भी बरामद किया जिसमें तमाम लोगो का नाम लिखा हुआ था जिन्हें बारी-बारी से बुलाकर पैसा दिया जा रहा था पूछने पर बताया कि मनरेगा की मजदूरी दी जा रही है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सत्येंद्र नाथ द्विवेदी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है ।