Amrohaराजनीती

चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी के बिगड़े बोले सरेआम प्रशासन की कर रहे है ‘ऐसी की तेसी’

चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी के बिगड़े बोले सरेआम प्रशासन की कर रहे है 'ऐसी की तेसी'

चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी के बिगड़े बोले सरेआम प्रशासन की कर रहे है ‘ऐसी की तेसी’

अमरोहा के हसनपुर सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. हाल में बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए मुखिया गुर्जर ने प्रशासन का मजाक उड़ाते हुए कहा प्रशासन की ऐसी की तैसी, मैं 16 बार जेल जाकर आ चुका हूं.  इसके बाद मुखिया गुर्जर ने पुलिस प्रशासन का मजाक उड़ाते हुए ये विवादित बयान दिया था. मुखिया गुर्जर के वायरल वीडियो में वो पुलिस प्रशासन का माखौल उड़ाते हुए कहते हैं कि वो 16 बार जेल जा चुके हैं. यही नहीं मुखिया गुर्जर ने ये भी कहा कि अगर वो जीतकर आते हैं तो वो पुराने विधायकों से पैसा लूटकर अपने समर्थकों में बांटेंगे. खुद को मुलायम सिंह यादव का समर्थक बताने वाले मुखिया गुर्जर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. इससे पहले वो बीजेपी में थे.

मुखिया गुर्जर को अमरोहा के हसनपुर सीट से खड़ा करने को लेकर AIMIM ने समाजवादी पार्टी की निंदा करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी ऐसी वाशिंग मशीन है जहां आरएसएस के लोग जाकर सेक्युलर हो जाते हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close