Breaking NewsCrimeउत्तरप्रदेश

महिला की हत्या कर शव सेफ्टी टैंक में फेंका, शरीर पर नहीं थे कपड़े, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका…

महिला की हत्या कर शव सेफ्टी टैंक में फेंका, शरीर पर नहीं थे कपड़े, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका...

बांदा-टांडा हाईवे पर निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद टैंक से महिला के नग्न शव को बाहर निकलवाया है।

फील्ड यूनिट समेत कई टीम ने घटनास्थल पर जांच की। राधानगर मोहल्ले के राकेश गुप्ता का बांदा-टांडा हाईवे पर ललौली थाना क्षेत्र के बस्तापुर अबुमोहम्मदपुर गांव में निर्माणाधीन मकान है। मकान का काम करीब छह माह से बंद है। भूतल और पहली मंजिल पर हाल बना है। मकान के आगे दो सेफ्टी टैंक बने हैं।

 

गांव के बच्चे मौके पर खेलने पहुंचे। बच्चों ने एक सेफ्टी टैंक में शव देखकर गांव में खबर दी। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, एसओजी, सर्विलांस और फील्ड यूनिट टीम जांच को पहुंची। फील्ड यूनिट की जांच के बाद टैंक से महिला के नग्न शव को बाहर निकाला गया।

दो खून की सनी ईंट भी मिली
ईंट से चेहरा कूचकर हत्या करना प्रतीत हुआ। हाल से दो खून की सनी ईंट मिली। हाथ भी टूटे दिखे। एक पॉलीथीन में छह समोसा, एक समोसे का आधा टुकड़ा, महरून साड़ी, उखड़े बाल और टैंक के बाहर टूटी चूड़ियां भी मिली। भूतल पर एक कंबल बिछा था। मृतका के दाहिने हाथ व गले में काली रंग की ताबीज, दोनों पैर में तोड़िया, पैरों की उंगलियों में एक-एक बिछिया, आसमानी छीटदार ब्लाउज मिला।
पोस्टमार्टम में दुष्कर्म के हालात स्पष्ट होंगे
सिर के बाल टैंक के बाहर मिले। घटना में एक से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने का अंदाजा लगाया गया। हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की आशंका जताई जा रही है। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि महिला की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम में दुष्कर्म के हालात स्पष्ट होंगे।
Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close