Breaking NewsCrimekanpurKanpur Nagarउत्तरप्रदेश

सात करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, बोला- एक डिलीवरी के मिलते हैं दो लाख…

सात करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, बोला- एक डिलीवरी के मिलते हैं दो लाख...

कल्याणपुर के इंदिरानगर मोड़ के पास से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक तस्कर और सात करोड़ का हेरोइन पकड़ा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि एक डिलीवरी के दो लाख रुपये मिलते हैं। जल्दी अमीर बनने की चाहत में गलत रास्ता चुन लिया।

 

कानपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात कल्याणपुर के इंदिरानगर से फतेहपुर के अलादातपुर गांव निवासी मोहम्मद रेहान को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह लखनऊ से हेरोइन की सप्लाई देने शहर आया था। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात करोड़ रुपये है।

रेहान पेशे से नाई है। जल्दी अमीर बनने की चाहत में तस्करी करने लगा। तस्करी की रकम से उसने लखनऊ में अपना निजी सैलून भी खोल लिया है। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल बताया कि रेहान ने कबूला कि उसे एक डिलीवरी के दो लाख रुपये मिलते हैं। कानपुर में उसे एक व्यक्ति को हेरोइन देनी थी, यहां से उस युवक को हेरोइन दिल्ली पहुंचानी थी।

 

पुलिस ने तस्कर के पास से एक किलो हेरोइन, तीन एटीएम कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है। मोबाइल के जरिए उसका नेटवर्क खंगाला जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को पचास हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पकड़ने वाली टीम में एंटी नारकोटिक्स फोर्स की बाराबंकी, आगरा की टीम के साथ कल्याणपुर थाने का फोर्स भी शामिल है।

दिल्ली तक चार तस्करों से पहुंचना था माल
एंटी नारकोटिक्स फोर्स के आगरा एवं कानपुर जोन के डिप्टी एसपी इरफान नासिर खान ने बताया कि तस्कर को तय स्थान पर माल पहुंचाना होता है। उनको माल किसने दिया उसका नाम तक इन्हें पता नहीं होता है। पकड़े गए आरोपी ने माल को लखनऊ से एक युवक से लिया था। उसके बाद कानपुर में किसी दूसरे युवक को देना था। दिल्ली तक चार तस्करों के माध्यम से माल जाना था।

बड़े शिक्षण संस्थानों में होती है खपत
हेरोइन महंगी होने की वजह से इसका इस्तेमाल बड़े शहरों के शिक्षण संस्थानों, मॉल, नशे की पार्टियों में सिगरेट में मिलाकर किया जाता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close