Breaking NewsCrimekanpurKanpur Nagarउत्तरप्रदेश
सात करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, बोला- एक डिलीवरी के मिलते हैं दो लाख…
सात करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, बोला- एक डिलीवरी के मिलते हैं दो लाख...

कल्याणपुर के इंदिरानगर मोड़ के पास से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक तस्कर और सात करोड़ का हेरोइन पकड़ा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि एक डिलीवरी के दो लाख रुपये मिलते हैं। जल्दी अमीर बनने की चाहत में गलत रास्ता चुन लिया।
कानपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात कल्याणपुर के इंदिरानगर से फतेहपुर के अलादातपुर गांव निवासी मोहम्मद रेहान को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह लखनऊ से हेरोइन की सप्लाई देने शहर आया था। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात करोड़ रुपये है।
रेहान पेशे से नाई है। जल्दी अमीर बनने की चाहत में तस्करी करने लगा। तस्करी की रकम से उसने लखनऊ में अपना निजी सैलून भी खोल लिया है। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल बताया कि रेहान ने कबूला कि उसे एक डिलीवरी के दो लाख रुपये मिलते हैं। कानपुर में उसे एक व्यक्ति को हेरोइन देनी थी, यहां से उस युवक को हेरोइन दिल्ली पहुंचानी थी।