जोधपुर में फिर गैंगवार, दिन दहाड़े फायरिंग, सड़क पर कार को ट्रक और ट्रोले से कुचलने की कोशिश
जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र में व्यस्थ सड़क पर दिनदहाड़े फायरिंग और गैंग वार की घटना सामने आई है... इस दौरान एक स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है... इस दौरान एक स्कॉर्पियो को एक बोलेरो और एक डंपर की मदद से टक्कर मारकर तोड़ा गया... इस वीडियो को देखकर हर कोई दहल जाएगा... इस घटना के दौरान बदमाशो ने क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए फायरिंग की... जिससे एक युवक घायल हुआ है उस युवक के साथ जमकर मारपीट भी की गई है...

जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र में व्यस्थ सड़क पर दिनदहाड़े फायरिंग और गैंग वार की घटना सामने आई है… इस दौरान एक स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है… इस दौरान एक स्कॉर्पियो को एक बोलेरो और एक डंपर की मदद से टक्कर मारकर तोड़ा गया… इस वीडियो को देखकर हर कोई दहल जाएगा… इस घटना के दौरान बदमाशो ने क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए फायरिंग की… जिससे एक युवक घायल हुआ है उस युवक के साथ जमकर मारपीट भी की गई है…
दरअसल यह घटना जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र इलाके की है… जहां अचानक सुबह एक स्कॉर्पियो पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया… पहले बोलेरो की मदद से स्कॉर्पियो को टक्कर मारी गई और फिर डंपर की मदद से स्कॉर्पियो को पूरी तरह तोड़ा गया… जब युवक स्कॉर्पियो से उतरकर भागने लगा तो लोगों ने पीछा कर उसके साथ मारपीट करते हुए उस पर फायर कर दिया… इस घटना में युवक घायल हुआ है… जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते हमलावर वहां से भाग चुके थे… वहीं घायल युवक को भी अस्पताल पहुंचाया… इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और माता का थान थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची… बड़ी संख्या में लोगों ने रास्ता रोककर नाराजगी जताते हुए कहा कि आए दिन यहां ऐसी वारदातें देखने को मिल रही है लोगों ने मांग की कि इस इलाके में रात्रि 11:00 से सुबह 5:00 तक नो एंट्री लगाई जाए ताकि इस तरह की घटनाएं नहीं हो और यहां पुलिस जाब्ते की तैनाती की जाए सूचना मिलने पर fsl टीम को भी मौके पर बुलाया गया इस बीच रास्ता रोक रही भीड़ ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी जिसे पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छुड़वाया लोगों का कहना था कि उसमें से एक व्यक्ति के पास एक पिस्टल थी जिसके चलते वह उन्हें धमका रहा था वही डीसीपी डॉक्टर अमृता दुहन भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइस की डीसीपी ने कहा कि अब वह खुद इस पूरी घटना की मॉनिटरिंग करेगी और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमें गठित की जा रही है जिस पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने रास्ता खोला