Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीती

रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़, कुछ देर के लिए मंदिर में एंट्री…

रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़, कुछ देर के लिए मंदिर में एंट्री...

सिंधिया बोले-500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम वापस अयोध्या आए

ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम वापस अयोध्या आए हैं। भगवान श्री राम को दोबारा अयोध्या में स्थापित करने का कार्य हुआ। कल के कार्यक्रम के साथ केवल देश की 140 करोड़ जनता की आस्था ही नहीं थी बल्कि पूरे विश्व के भगवान राम के अनुयायियों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी हुई है। हमारा कार्य कल से शुरू होता है। हमें अपने देश को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करना है।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात

अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। वहीं, रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए।

मंदिर में एंट्री गेट बंद किए गए

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ देर के लिए मंदिर में एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। राम मंदिर में फिलहाल श्रद्धालुओं की एंट्री रोक दी गई है। भारी भीड़ की वजह से मंदिर प्रशासन फैसला लिया गया है। पहले बुजुर्ग और महिलाओं को दर्शन की इजाजत मिलेगी।

पीएम मोदी का मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि “कल, 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा।”

दर्शन करके ही जाएंगे: श्रद्धालु

अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मुंबई से अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंची एक महिला श्रद्धालु ने कहा, “हम यहां तीन दिन से रूके हुए हैं, दर्शन करके ही जाएंगे।” एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “ये भीड़ सदा रहेगी और रहनी भी चाहिए। भारत धर्म की भूमि है.

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close