प्राण प्रतिष्ठा पर ‘आप’ ने जगह-जगह किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन…
प्राण प्रतिष्ठा पर ‘आप' ने जगह-जगह किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन...
औंग फतेहपुर,राम उत्सव के पर पर क्षेत्र के पैनम इंडस्ट्रीज के मालिक ऋषि कत्याल,अनुभव नेमानी सपरिवार गुधरौली में रुद्र पशुपति देवी मंदिर में भगवान शिव परिवार, राम दरबार, की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमे कानपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित कंपनियों के मालिक , आए थे, व उसके बाद इंडस्ट्रीज में भंडारे का आयोजन किया गया था । हजारों लोगो ने प्रसाद पाया , वही औग कस्बे में कृष्णा पेट्रोलियम के मालिक राजेश शुक्ला जी के मंदिर में राजेश अवस्थी, नारायण , राम सक्सेना द्वारा सुंदर कीर्तन भजन , झाकी का कार्यक्रम भी हुआ जिसमे क्षेत्र के सभी मंदिरों, घरों में दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ , औग थानेकी एस ओ कांति सिंह ने थाने में रंगोली, भजन कीर्तन, हवन आदि करा कर थाना भी राममय दिखा,ऐसा लगा की एक अयोध्या यहाँ क्षेत्र में भी है , वही गुधरौली की प्रसिद्ध ठाकुर द्वारा मंदिर में महंत सीताकान्त शरण महाराज ने ठाकुर द्वारा मंदिर में सुबह से ही भजन कीर्तन हो रहे थे जो सहम 8 बजे दीपोत्सव के बाद तक चलता रहा यहां हजारों की संख्या में भक्त आते। रहे , मानो अयोध्या क्षेत्र में ही आ गई हो। वही शिवराजपुर के शंकाराचार्य मंदिर के महंत सत्यानंद महाराज ने क्षेत्र के सभी मंदिरों में जाकर लोगो को भगवान राम की गाथा सुनाकर लोगो को राम मई कर दिया , उनोहन बताया की राम ने सबके लिए आदर्श प प्रस्तुत किया अगर हम संसार के उनका थोड़ा भी आदर्श अपना ले तो रामराज्य आने में देर नहीं लगेगी बोलो सियावर रामचंद्र की जय, के जयघोसो से मंदिरों का प्रांगण गुंजमान हो गया , वहीजनता मंत्र मुग्ध रही चौडगरा के सागर कृषि यंत्र के मालिक ब्रजेश गुप्ता, डाक्टर डेयरी के मालिक राजेश मिश्रा जी , गुलाब जामुन के मालिक बाबा अवस्थी, आनंदेश्वर एल्युमीनियम मे डायरेक्टर सुशील नेमानी राजराजेश्वरी में प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव ,अमृत ताजा मे डायरेक्टर राहुल बत्रा पूजा करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया, वही बजरंग दल के विधनसभा अध्यक्ष अंशु बाबा ने सैकडो लडको के साथ बाइको से रोड शो किया जय श्री राम के नाते लगवाए, एवं ग्रामीण क्षेत्र में अभयपुर,बड़ाहार, औग, महेश पेड़ा,कीचकपुर,खदरा,डुंडरा,करचलपुर, मिराई,बीकमपुर,.मानिकपुर,शिवराजपुर, सहित शिवराजपुर गौशाला, छिवली गौशाला, रावतपुर गौशाला, बनियनखेड़ा गौशाला में ग्राम प्रधानों ने पूजा पाठ कर राम उत्सव पर अपनी सहभागिता दर्ज कराई क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें राम भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस मौके पर श्रीराम शुक्ला, रमेश सिंह, अंशु परिहार, उमाकांत , आदि रहे