Breaking NewskanpurKanpur Nagarउत्तरप्रदेशराजनीती
राम विराजे…अब लव-कुश की जन्मस्थली के विकास की बारी…
राम विराजे...अब लव-कुश की जन्मस्थली के विकास की बारी...

अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। अब लव-कुश के जन्मस्थली के विकास की मांग की जा रही है।
योध्या में सोमवार को रामलला की स्थापना के बाद अब बिठूर के विकास की मांग तेज हो गई है। अयोध्या, वाराणसी की तरह बिठूर स्थित वाल्मीकि आश्रम सहित अन्य स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। डीएम ने भी इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मार्च में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है