आतिशबाजी की चिंगारी से स्पोर्ट्स शॉप में लगी आग, दमकल की छह गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में …
आतिशबाजी की चिंगारी से स्पोर्ट्स शॉप में लगी आग, दमकल की छह गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में ...

मेस्टन रोड स्थित स्पोर्ट्स शॉप में आतिशबाजी से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। दुकान मालिक से बात कर नुकसान की जानकारी ली जाएगी।
कानपुर में मेस्टन रोड स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास स्थित स्पोर्ट्स के सामान की दुकान में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लग गई। चार मंजिला इमारत के ऊपरी तल से लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने दुकानदार और दमकल विभाग को सूचना दी।
सीएफओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दमकलों की छह गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू किया। आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं लगाया जा सका। काकादेव निवासी हरीश अरोड़ा की मेस्टनरोड टोपी बाजार स्थित चार मंजिला बिल्डिंग में एचएमएस के नाम से दुकान है।
सोमवार शाम दुकान खुली थी। अंधेरा होते ही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में लोग आतिशबाजी करने लगे। आतिशबाजी की चिंगारी दुकान के ऊपर पड़ी फाइबर शीट पर गिरी, जिससे आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक आग ने दुकान की ऊपरी मंजिल पर रखे सामान को चपेट में ले लिया।