Breaking NewsCrimekanpurउत्तरप्रदेश
मस्जिद में मोबाइल चोरी का वीडियो वायरल,नमाज पढ़ने के दौरान युवक की शर्मनाक हरकत…
मस्जिद में मोबाइल चोरी का वीडियो वायरल,नमाज पढ़ने के दौरान युवक की शर्मनाक हरकत...

गल्ला गोदाम स्थित नबी करीम मस्जिद में नमाज पढ़ते समय करीब साढ़े सात बजे एक युवक मस्जिद के अंदर घुसा। इसके बाद नमाजी का मोबाइल लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
कानपुर में जाजमऊ थाना क्षेत्र के गल्ला गोदाम स्थित नबी करीम मस्जिद में ईशा की नमाज पढ़ रहे एक नमाजी का एक युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो गई।
इसके बाद उससे समान वापस लेने के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया। जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी स्थित स्वान टॉवर निवासी फौजान ईशा की नमाज पढ़ने गल्ला गोदाम स्थित नबी करीम मस्जिद में सोमवार रात गए थे। इस दौरान नमाज पढ़ते समय करीब साढ़े सात बजे एक युवक मस्जिद के अंदर घुसा।
इसके बाद फौजान का मोबाइल लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मस्जिद के इमाम मौलाना परवेज ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद चोरी करने वाले युवक के घर की जानकारी होने पर वहां गए।