मैनपुरी- राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी पर हमले को लेकर आर्मी सेना ने किया प्रदर्शन कानून व्यवस्था पर लगाए आरोप

बीते 21 जनवरी को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जनपद मुजफ्फरनगर के एक गांव में अंबेडकर मूर्ति का अनावरण एवं राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से विजय हुए विधायक मदन भैया को बधाई देने गए हुए थे… उसी समय कार्यक्रम के दौरान वहां पर मौजूद अराजक तत्वों ने उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया… जिसमें कई गाड़ियों की तोड़फोड़ भी कर दी… यहां तक वहां तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बोतल में पेट्रोल भरकर गाड़ियों को जलाने की कोशिश की गई… कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई… जिस पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है… उत्तर प्रदेश मैं शिथिल कानून व्यवस्था एवं अराजक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर मैनपुरी में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की और चंद्रशेखर आजाद की गाड़ियों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की… वही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है, कि यदि हमला करने वाले अराजक तत्वों को गिरफ्तार नहीं किया गया… तो जल्द ही उत्तर प्रदेश में चक्का जाम करेंगे… इस संबंध में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है…