योगी सरकार के नारी शक्ति मिशन की उड़ी धज्जियां
योगी सरकार के नारी शक्ति मिशन की उड़ी धज्जियां

रायबरेली:योगी सरकार के नारी शक्ति मिशन की उड़ी धज्जियां।एक तरफ योगी सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर तरह तरह के अभियान चलाये जा रहे है तो दूसरी तरफ इन अभियानों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है ऐसा ही एक मामला गदागंज थाने के अंतर्गत आने वाले धूता से हमे देखने को मिला जहां चुनावी रंजिस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। चोटिल पक्ष की एक महिला आज एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय के लिए गुहार लगाती नजर आई तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन उसकी बात को अनदेखा करता नजर आया।
महिला का आरोप है की वर्तमान प्रधान बलराम यादव ने शपथ ग्रहण के बाद महिला व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जिसको लेकर आज महिला एसपी ओफिस पहुंची जहां कप्तान साहब की गैर मौजूदगी में महिला ने सीओ महिपाल पाठक के सामने अपनी बात रखी।अब देखना ये है की क्या इस मजबूर व पीड़ित महिला को न्याय मिल पाएगा य नहीं सवाल ये भी है की आखिर पुलिस कार्यवाही के लिए किस बात का इंतज़ार कर रही है। क्या गदागंज पुलिस अप्टा कांड को फिर से दोहराना चाहती है।