Breaking News

कुलदीप यादव को मौका नहीं मिलने से हैरान हैं आकाश चोपड़ा

कुलदीप यादव को मौका नहीं मिलने से हैरान हैं आकाश चोपड़ा

कुलदीप यादव को मौका नहीं मिलने से हैरान हैं आकाश चोपड़ा।चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर इन दिनों ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है।2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनका करियर ग्राफ नीचे गिरता चला गया। इसके बाद उन्होंने अपना फॉर्म गंवा दिया।शुक्रवार को जब बीसीसीआइ ने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिन 20 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा की उसमें कुलदीप यादव का नाम नहीं था। यहां तक की स्टैंडबाई खिलाड़ियों में भी उनका नाम शामिल नहीं किया गया।

भारतीय टेस्ट टीम में कुलदीप को जगह नहीं दिए जाने के पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने थोड़ा मुश्किल करार दिया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, व्यक्तिगत तौर पर मुझे ऐसा लगता है कि, कुलदीप को टीम में शामिल नहीं किया जाना निराश करने वाला है। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है और इस आधार पर उन्हें लेकर कोई राय बनाना शायद सही नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close