Shravasti
टाउते तूफान का असर, दूसरे दिन भी जारी है बारिश
टाउते तूफान का असर, दूसरे दिन भी जारी है बारिश

श्रावस्ती:टाउते तूफान का असर, दूसरे दिन भी जारी है बारिश।श्रावस्ती में टाउते तूफान का असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है। इससे मौसम सुहाना बना हुआ है। आसमान पर कारे-कजरारे बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है। बारिश से तापमान में गिरावट आई। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच गया। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं बारिश से गन्ना, मेंथा, उर्द, मूंग की फसलों को फायदा पहुंचा है। मौसम विभाग की माने तो कल से मौसम साफ हो जाएगा। दो दिन की बारिश के बाद राप्ती नदी के जलस्तर में बढोत्तरी देखने को मिल रही है।