ज्ञानवापी में आधी-रात शुरू हुई पूजा- अर्चना, 31 साल के बाद सामने आई पूजा
ज्ञानवापी में आधी-रात शुरू हुई पूजा- अर्चना, 31 साल के बाद सामने आई पूजा

वाराणसी जिला अदालत के फैसले के बाद ज्ञानवापी मस्जिद में स्थित तहखाने में देर रात 2 बजे पूजा- अर्चना शुरु हुई। गुरुवार अल- सुबह परिसर में मंगला आरती हुई। आरती को लेकर दर्शनार्थियों में भारी उत्साह देखा गया है
कोर्ट के आदेश के बाद रात को तहखाने से बैरीकेडिंग हटा दी गई। हालांकि तहखाने में पूजापाठ के समय पुजारियों के अलावा अन्य किसी भी भक्त को अंदर आने की अनुमति है। इस तहखाने से एक्सक्सूलिव तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी देखे जा सकते हैं।
31 साल पहली बंद हुई थी पूजा-
आपको बता दें कि 1991 में मुलायम सिंह सरकार के आदेश पर व्यासजी के तहखाने में पूजा बंद करवा कर लोहे की बैरिकेडिंग कर दी थी। इसके बाद से ही हिंदुओं में काफी गुस्सा देखा गया था। लंबे समय के बाद फैसला आने के बाद सरकार ने उसका अनुपालन करवाया है।
मुस्लिम पक्ष हुआ नाराज़-
इसी के साथ ऐसा भी देखा जा रहा है कि फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्ष इससे नाखुश दिख रहा है और उनकी तरफ से जिला जज के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।