Breaking NewscricketCrime

संकट पर बोले CEO: बेफिक्र रहें एंप्लॉयीज, नहीं होगी छंटनी

संकट पर बोले CEO: बेफिक्र रहें एंप्लॉयीज, नहीं होगी छंटनी

फिनटेक कंपनी पेटीएम इस समय जिन दिक्कतों से जूझ रही है, उसे लेकर पेटीएम पेमेंट बैंक के कर्मचारी काफी परेशान हैं। उन्हें अपनी नौकरी पर तलवार लटकती दिखाई दे रही है लेकिन फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि कोई छंटनी नहीं होगी। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय का कहना है कि RBI और बाकी बैंकों के साथ साझेदारी के लिए बातचीत की जा रही है तो छंटनी की आशंका को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ये बातें शनिवार को पेटीएम पेमेंट बैंक के एंप्लॉयीज से वर्चुअल टाउन हॉल में कही। इसमें कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) भावेश गुप्ता और पेटीएम पेमेंट बैंक के सीईओ सुरिंदर चावला भी उपस्थित रहे।

नहीं पता, कहां हुई गलतीः Paytm Founder

पेटीएम के फाउंडर ने करीब 800-900 एंप्लॉयीज को संबोधित करते हुए कहा कि कहां गलती हुई है, इसे लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। इसे लेकर RBI से बातचीत की जाएगी कि क्या हो सकता है। यह बैठक RBI की कार्रवाई के करीब तीन दिन बाद हुई। RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक को डिपॉजिट लेने, फास्टैग और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस जैसी सभी अहम बैंकिंग सर्विसेज देने से रोक दिया है। यह रोक 29 फरवरी से प्रभावी होगा।

एंप्लॉयीज का क्या कहना है

एक एंप्लॉयी का कहना है कि पेटीएम के फाउंडर ने RBI के कड़े एक्शन के बाद एंप्लॉयीज के साथ पहली सीधी बातचीत में भरोसेमंद और आश्वस्त करने वाले लहजे में बात की। एक सीनियर एंप्लॉयी के मुताबिक छंटनी की अफवाहों को दूर करने में इसने मनोबल बढ़ाने वाला काम किया। इस कॉल के दौरान अधिकतर समय जॉब सिक्योरिटी और बैंक टाई-अप को लेकर चर्चा हुई। किसी बैंक का नाम तो सामने नहीं आया लेकिन यह जरूर बताया गया कि कई बैंकों ने संपर्क किया है। एक दिन पहले एसबीआई के चेयरमैन ने RBI के आदेश से प्रभावित ग्राहकों के मदद की बात कही थी। इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक इस दौड़ में ICICI बैंक भी है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close