Breaking NewsdelhiSpecial

पति के पूरे शरीर से गंध आती रहती है, 5 दिन से एक ही कपड़ा पहने हुआ है’ पत्नी ने फैमिली कोर्ट में दी तलाक

पति के पूरे शरीर से गंध आती रहती है, 5 दिन से एक ही कपड़ा पहने हुआ है' पत्नी ने फैमिली कोर्ट में दी तलाक

एक महिला ने मिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की जिसकी वजह यह है कि उसका पति गंदा रहता है। पत्नी का कहना है कि पति के पूरे शरीर से गंध आती रहती है और वह न नहाता है और न ही ब्रश करता है इससे पहरेशान होकर एक पत्नी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है।

दरअसल, मामला तुर्की का है जहां एक महिला ने अपने पति पर साफ-सफाई से न रहने को लेकर उसके खिलाफ मुकदमा कर दिया।  महिला का दावा है कि उसका पति कभी नहीं नहाता और न ही वह ब्रश करता है। जिससे उसके पूरे शरीर से गंध आते रहती है। पूरा दिन उसका पसीना की बदबू आती रहती है। इतना ही नहीं वह हफ्ते में केवल एक या दो बार ही ब्रश करता है. इससे तंग आकर महिला ने अंकारा में 19वीं फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है. कोर्ट में उसने बताया कि उसका पति लगातार 5 दिन से एक ही कपड़ा पहने हुआ है और लगातार उसके शरीर से बद्बू आ रही है।

इतना ही नहीं,  अदालत ने महिला को पति से तलाक के लिए मंजूरी दे दी और साथ ही पति को ये भी आदेश दिया कि वो अपनी पूर्व पत्नी को व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी के लिए मुआवजे के रूप में 16,500 डॉलर यानी करीब 13 लाख 69 हजार रुपये का भुगतान करे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close