Breaking NewsCrime
रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत…
रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत...

रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत होने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार 15 माह पहले रोजगार के लिए पुर्तगाल गए भगवंत सिंह के 26 वर्षीय पुत्र तजिंदर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलने के बाद गांव में शोक की लहर है और परिवार सदमे में है।
इस हादसे के बाद विधायक करमवीर सिंह घुम्मन, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त उड़मुड़ के हलका प्रभारी मनजीत सिंह दसूहा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुखविंदर सिंह मूनक और युवक सेवाए क्लब की पूरी टीम ने परिवार के साथ दुख साझा किया है.