उत्तरप्रदेश
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, पोस्टर पर लिखा ‘इस बार पीडीए….

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। वही समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सपा कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गुरुवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर ‘इस बार पीडीए सरकार’ के पोस्टर लगाए हैं।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि समाजवादी आंदोलन व विचार हमेशा से ही सामाजिक न्याय का पक्षधर रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाज के उस तबके के लिए संघर्षरत हैं जिसे अब तक उसका अधिकार और सम्मान नहीं मिला है। इसमें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक आते हैं। यही पीडीए है। पीडीए मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक। समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 80 हराओ भाजपा बचाओ का नारा दिया है।अखिलेश यादव का कहना है कि इस बार लोकसभा के चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा।