kanpur
पीआरवी कर्मियों पर युवक ने किया पथराव, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी, आरोपी गिरफ्तार
भाईयो के विवाद की सूचना में पहुंची पीआरवी 0407 युवक ने पुलिस पर ही पथराव करना शुरु कर दिया... जिससे पीआरवी गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया.. गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए... वही पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है...

कानपुर में इन दिनों पुलिस पर पथराव की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है… लोग कानपुर में पुलिस पर हुए पथराव को भूल नही पाए थे, कि आज साढ़ थाना क्षेत्र के रातेपुर गांव निवासी छोटू सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह उनके चाचा का लड़का बीरेंद्र उनके पिता से गाली गलौच कर रहा था… जिसका उन्होंने विरोध किया… तो उन्हे भी गाली देने लगा… जिसपर उसने डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी… सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी 0407 को देखते ही बीरेंद्र ने पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया… गनीमत यह रही कि पथराव में पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए, और पीआरवी गाड़ी का शीशा टूट गया… पुलिस ने काफी मशक्कत से आरोपी युवक बीरेंद्र को पकड़ा और युवक को गिरफ्तार कर साढ़ थाने ले आई… जहां पर पुलिस युवक के पूछताछ कर रही है…