
सड़क पर कचरा फैलाने से नाराज़ हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ,कैलाश विजयवर्गीय ने कार चालाक से डस्टबिन में फिंकवाई बोतल
सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा ये वीडियो इदौर का है। दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के एमआर-10 से गुजर रहे थे। तभी बाहर से आई एक गाड़ी से किसी ने खाली बोतल सड़क पर फेंक दी। यह विजयवर्गीय ने देख लिया। उन्होंने पहले उस शख्स को रोका। फिर खाली बोतल लेकर आने और डस्टबिन में फेंकने को कहा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने काफिले के साथ वाहन से एमआर 10 से गुजर रहे थे।
उनके आगे दूसरे वाहन में एक व्यक्ति जा रहा था। उक्त वाहन चालक ने कार के गेट से पानी की खाली बोतल सड़क पर फेंक दी। पीछे चल रहे विजयवर्गीय ने ये देखा तो उक्त वाहन चालक की कार के आगे अपना वाहन खड़ा कर उसे रुकवाया। गाड़ी से उतरकर उसे समझाइश दी कि ये क्या तरीका है। इस तरह सड़क पर कचरा नहीं फेंका जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने उस व्यक्ति को वापस भेजा और बोतल उठाकर लाने को कहा। व्यक्ति कार से उतरा और जो बोतल उसने फेंकी थी, वह लेकर आया। बाद में डस्टबिन में फेंका गया। उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी और निकल गया। इसी दौरान उक्त मार्ग से निकल रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाया और इस घटना के बाद कैलाश विजयवर्गीय की तारीफ की।