entertainment

उर्फी ने किया शीजान खान को सपोर्ट, बोलीं- वो तुनिशा की मौत का जिम्मेदार नहीं

उर्फी जावेद ने इंस्टा पोस्ट लिखकर तुनिशा सुसाइड केस पर रिएक्ट किया है. वे तुनिशा की मौत मामले में शीजान को दोषी नहीं मानती हैं. उर्फी ने तुनिशा के सुसाइड करने के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने लड़कियों से जिंदगी में कभी भी दिल टूटने के बाद ऐसा कदम न उठाने की अपील की है

 

 

उर्फी जावेद ने इंस्टा पोस्ट लिखकर तुनिशा सुसाइड केस पर रिएक्ट किया है. वे तुनिशा की मौत मामले में शीजान को दोषी नहीं मानती हैं. उर्फी ने तुनिशा के सुसाइड करने के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने लड़कियों से जिंदगी में कभी भी दिल टूटने के बाद ऐसा कदम न उठाने की अपील की है. वे लिखती हैं- हां, शीजान गलत हो सकता है, शायद उसने तुनिशा को धोखा दिया हो. लेकिन तुनिशा की मौत के लिए हम शीजान को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. जब कोई आपके साथ नहीं रहना चाहता तो आप उसे जबरदस्ती अपने साथ रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. गर्ल्स कोई भी नहीं, मैं फिर से कहना चाहूंगी कि कोई भी इस लायक नहीं होता कि आप उसके लिए अपनी कीमती जान दे दो. कभी कभी चाहे महसूस हो कि आपकी दुनिया खत्म हो गई है लेकिन मुझपर भरोसा करें, वो खत्म नहीं हुई है. उन लोगों के बारे में सोचो जो आपको प्यार करते हैं और खुद से थोड़ा और प्यार करने की कोशिश करें. खुद के हीरो बनो. प्लीज समय को समय दो. सुसाइड के बाद भी दर्द खत्म नहीं होता है, जिन्हें आप पीछे छोड़कर चले जाते हो वे सबसे ज्यादा दर्द झेलते हैं.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close