कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए जिले में कर्फ्यू जारी है
कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए जिले में कर्फ्यू जारी है

शिवपुरी:कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए जिले में कर्फ्यू जारी है।खबर शिवपुरी आ रही जहाँ कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए जिले में कर्फ्यू जारी है इसी बीच संपूर्ण लॉकडाउन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्तर शोध में 3 दुकानों को प्रशासनिक अमले ने सील कर दिया है।प्रशासनिक अमले को काफी दिनों से कर्फ्यू में दुकानें खुलने की सूचना मिल रही थी। इसी बीच एसडीएम करेरा अंकुर गुप्ता तहसीलदार जीएस बेरवा ने एक टीम गठित की और और वह टीम पुलिस बल के साथ शनिवार सिरसोद में आ धमकी दी ।
इसी बीच प्रवीण नगरिया मोहम्मद रफीक निखिल विलैया सरकार की गाइडलाइन का उलंघन करते हुए पाए गए ! जिसे देखते हुए प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए तीनो दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया। जब प्रशासन अमले ने निखिल भैया की दुकान सील की तो वह आग बबूला हो गया और प्रशासन के शासकीय काम में अड़चन पैदा कर समानता की कार्रवाई की बात कहते हुए रखी ।जब प्रशासन ने दुकानों को सील किया तो यह खबर आग की तरह अन्य दुकान मालिकों को लगी तो वह अपनी सटर लटका कर भाग खड़े हुए।वहीं प्रशासन हमला पुराना मेन मार्केट से लेकर गांव में करीब 1 घंटे तक पैदल भ्रमण किया पर दुकान वालों को को प्रशासन हमले की पहले ही खबर थी, जिसके चलते अन्य दुकानों की शटर लटकी मिली। फिलहाल प्रशासन अमले ने तीन दुकान सील कर कार्रवाई की है।